बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नैनीताल में हुए भूस्खलन से पश्चिमी चंपारण के 4 मजदूरों की मौत, मुआवजे के साथ शव लाने मांग - landslide in nainital

पश्चिमी चंपारण के साठी थाना क्षेत्र के रहने वाले चार मजदूरों की मौत नैनीताल में हुए भूस्खलन से हो गयी. घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया.

मृतक के परिजन
मृतक के परिजन

By

Published : Oct 19, 2021, 7:13 PM IST

पश्चिमी चंपारण (बेतिया): उत्तराखंड के नैनीताल में हुए भूस्खलन (Landslide in Nainital) से बिहार के चार मजदूरों की मौत (4 Laborers of West Champaran Died ) हुई है. मरने वाले सभी साठी थाना क्षेत्र (Sathi Police Station Area) के बेलवा गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं. जो कि वहां रहकर मजदूरी का काम करते थे. भूस्खलन से हुई मौत की जानकारी मिलने पर गांव में सन्नाटा फैल गया. वहीं, नैनीताल में हुई मौत की सूचना मिलने पर सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता (Sikta MLA Virendra Prasad Gupta) पीड़ितों के परिजनों को सांत्वना देने उनके घर पहुंचे.

ये भी पढ़ें- BJP MLA की मांग- कश्मीर में जो बाहर के लोग रहते हैं सभी को दी जाए AK-47

बता दें कि नैनीताल में हुए भूस्खलन से साठी थाना क्षेत्र के बेलवा गांव के मजदूर धुरेन्दर प्रसाद कुशवाहा, नुरआलम मियां, शम्भु राम और नबी हसन की मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलने ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, घटना की जानकारी होने पर भाकपा-माले केन्द्रीय कमेटी के सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने परिवारों के साथ मिलकर हर सम्भव मदद दिलाने की बात कही. उन्होंने मुख्यमंत्री सचिवालय और जिला पदाधिकार से बात कर प्रवासी मृतकों के पार्थिव शरीर को सरकारी खर्च पर उनके घर पहुंचाने व मृतकों के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की.

वहीं, माले विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा की मजदूरों के मौत की खबर नैनीताल के माले नेताओ के द्वारा मुझे दिया गयी. हमारी पार्टी के स्थानीय नेता मजदूरों की मदद में लगातार लगे हुए हैं. मजदूरों के परिवार वालों से मिलकर हमने उनको सांत्वना दी है और उनकी हर संभव मदद की बात कही है.

ये भी पढ़ें- निहत्थे मजदूरों को मारकर आतंकी पहलवान बन रहे हैं, जल्द होगा इनका सफाया- RCP सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details