बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में 34 वां राष्ट्रीय खेलकूद एथलेटिक्स समारोह, बजरंगबली की पूजा के साथ राज्यपाल ने किया उद्घाटन

बेतिया रमना मैदान में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के तत्वधान 34वां राष्ट्रीय खेल कूद एथलेटिक्स समारोह का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम का उद्घाटन करने बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर पहुंचे. देश के 11 क्षेत्रों से 850 खिलाडियों ने भाग लिया. पढ़ें, विस्तार से

बेतिया में 34 वां राष्ट्रीय खेलकूद एथलेटिक्स समारोह.
बेतिया में 34 वां राष्ट्रीय खेलकूद एथलेटिक्स समारोह.

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 5, 2023, 4:41 PM IST

बेतिया में 34 वां राष्ट्रीय खेलकूद एथलेटिक्स समारोह.

बेतिया: बिहार के बेतिया रमना मैदान में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के तत्वधान में 34 वां राष्ट्रीय खेल कूद एथलेटिक्स समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह के मुख्य अतिथि बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर थे. राज्यपाल को स्काउट गाइड के साथ मंच तक लाया गया. जिसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई.

राज्यपाल ने किया उद्घाटन.


चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा की व्यवस्थाः कार्यक्रम की शुरुआत बिहार के राज्यपाल के द्वारा बजरंगबली की पूजा व आरती के साथ शुरू हुई. जिसके बाद राष्ट्रीय गान हुआ. उसके बात सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ इस प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. राज्यपाल के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी थी. चप्पे चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गए थे. डीएम दिनेश कुमार, एसपी अमरकेश डी ने राज्यपाल का अगुवानी की. राज्यपाल ने सभा को संबोधित किया. राज्यपाल का सम्बोधन सुन सभी बच्चे काफी खुश हुए.

राज्यपाल ने किया उद्घाटन

"आज भारत के कोने कोने से छात्र-छात्राएं आये हुए हैं. देखकर बड़ी खुशी हुई है. मैं आपलोगों के बीच में हूं इससे काफी खुश हूं. आपलोग देश दुनिया में भारत का परचम लहराएं. कॉमनवेल्थ गेम एथलेटिक्स में पदक लाएं. यह मैं आपलोगों के लिए कामना करता हूं. अगर यहां पर कोई कमी रह गई हो तो उसके लिए मैं आपलोगों से माफी चाहता हूं ."- राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, राज्यपाल

बेतिया में 34 वां राष्ट्रीय खेलकूद एथलेटिक्स समारोह.


8 नवंबर तक चलेगा कार्यक्रम: बता दें कि 34 वां राष्ट्रीय खेलकूद एथलेटिक्स समारोह नगर के महाराज स्टेडियम में दिनांक 4 नवंबर से शुरू है जो 8 नवंबर तक चलेगा. दिनांक 5 नवंबर को इस राष्ट्रीय खेलकूद एथलेटिक्स समारोह का उद्घाटन हुआ. जिसमें बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी शामिल हुए. जिसको लेकर समारोह स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

राज्यपाल ने बजरंगबली की पूजा की.

इसे भी पढ़ेंः बिहार के सरकारी स्कूल की छात्राएं बिग ड्रम बजाने में माहिर, 2 साल से जिले का नाम कर रही है रोशन

इसे भी पढ़ेंः Sports Academy in Siwan: पिता बनाते थे पंचर, बेटी खेल कोटे से रेलवे में करती है नौकरी.. एकेडमी ने बदली खिलाड़ियों की जिंदगी

इसे भी पढ़ेंः 'मैंने एक गोल्ड और दो ब्रांज मेडल जीता..' वैशाली के पैरा बैडमिंटन प्‍लेयर प्रमोद भगत ने चीन से वीडियो जारी कर दिया संदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details