बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: विशेष अभियान में 33 लीटर शराब जब्त, 32 गिरफ्तार - बेतिया में 32 आरोपी गिरफ्तार

होली पर्व के मद्देनजर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान सोमवार को पुलिस ने 32 लोगों को गिरफ्तार किया. जिसमें से 26 को जेल भेज दिया गया, जबकि कुछ लोगों को थाना से ही बेल देकर मुक्त किया गया.

33 लीटर शराब जब्त
33 लीटर शराब जब्त

By

Published : Mar 22, 2021, 7:07 PM IST

बेतिया: जिला पुलिस व विभिन्न थाने में चलाए जा रहे विशेष अभियान में पुलिस ने 33 लीटर शराब जब्त किया है, साथ ही इस विशेष अभियान के तहत अलग अलग थानों से कुल 32 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया हैं.

बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि होली पर्व के मद्देनजर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों व वारंटियों की धरपकड़ की कार्रवाई तेज कर दी गई है. इस दौरान सोमवार को पुलिस ने 32 लोगों को गिरफ्तार किया. जिसमें से 26 को जेल भेज दिया गया, जबकि कुछ लोगों को थाना से ही बेल देकर मुक्त किया गया.

ये भी पढ़ें: तेज रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में युवक की मौत

बेतिया एसपी ने बताया कि विशेष अभियान के दौरान 65 वाहनों से जुर्माना के रूप में 3250 रुपये वसूला गया है. जबकि सार्वजनिक जगह पर बिना मास्क के घूम रहे एक व्यक्ति से जुर्माना वसूला गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details