बेतियाः योगापट्टी प्रखंड के मंगलपुर पंचायत के वार्ड नंबर 13 के महादलित बस्ती में 33 बच्चे बीमार हो गए हैं. यह बीमारी मिजिल्स है या चिकन पॉक्स, अभी पता नहीं चल पाया है. इस मामले के सामने आने के बाद जिले में हड़कंप मचा हुआ है. गांव में मोडिकल टीम भेजी गई है.
33 बच्चे हैं बीमार
एसडीएम विद्यानाथ पासवान के साथ अधिकारियों की भी टीम गांव में पहुंची. मेडिकल टीम ने गांव के सौ घरों की जांच की. जिसमें 33 बच्चे बीमारी से आक्रांत पाए गए. बच्चों के बेहतर इलाज के लिए व्यवस्था की जा रही है. पांच बच्चों का ब्लड सैंपल लिया गया. कुछ बच्चों का यूरिन सैंपल भी लिया गया है. बताया जा रहा है गांव में तीन दिन पहले दो बच्चे बीमार हुए थे. देखते ही देखते गांव में बीमारी फैल गई है और 33 बच्चे बीमार हो गए.