बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा: 3 लकड़ी तस्कर गिरफ्तार, सागवान की 5 गुल्लियां और आरी जब्त

मामला वाल्मीकि टाईगर रिजर्व अंतर्गत वन प्रमण्डल-2 के गोनौली वन क्षेत्र का है. जहां छापेमारी कर तीन लकड़ी तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. तस्करों के पास से सागवान की पांच गुल्लियां और आरी भी बरामद की गई हैं.

बगहा
बगहा

By

Published : May 24, 2020, 12:13 PM IST

बगहाः लॉकडाउन के बीच लकड़ी तस्कर सक्रिय हो गए हैं. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से सागवान की पांच गुल्लियां और औजार भी बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार सभी तस्करों को जेल भेज दिया गया.

गोनौली वन क्षेत्र का मामला
मामला वाल्मीकि टाईगर रिजर्व अंतर्गत वन प्रमण्डल-2 के गोनौली वन क्षेत्र का है. वन क्षेत्र के अधिकारी अवधेश प्रसाद सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की गई. जिसमें 40 वर्षीय सकल देव महतो, 40 वर्षीय सीताराम महतो और 18 वर्षीय अर्जुन पावे को गिरफ्तार किया गया है. सभी साकिन संतपुर के रहने वाले हैं. इनके पास से बरामद लकड़ी और आरी को जब्त कर ली गई.

तस्करों के पास से बरामद लकड़ियां

अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
जानकारी के अनुसार छापेमारी की भनक लगते ही कुछ तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. गिरफ्तार तस्करों से उनके बारे में पूछताछ की गई है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details