बगहा:बिहार के बगहा में जाम की समस्या से लोग परेशान हैं. बुधवार को जिला प्रशासन की ओर से जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान बीच एनएच किनारे सड़क पर खड़े वाहनों पर पुलिस ने जुर्माना लगाया है. पुलिस ने तीन वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए 18500 रुपए का जुर्माना वसूला है. इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया. सड़क किनारे वाहन को खड़े करने वाले अपनी वाहन को लेकर भागने लगे. पुलिस ने एक वैन, पिकअप और बस पर जुर्माना लगाया.
ये भी पढ़ें:बगहा में सालों से है ऑटो स्टैंड का इंतजार, सड़क जाम की हो रही है समस्या
स्टेट बैंक चौराहा पर रोज लगता है जाम:बगहा स्टेट बैंक चौराहा के पास एनएच 727 पर आये दिन जाम से लोग जूझते हैं. इसका सबसे बड़ा कारण स्टेट बैंक चौराहे पर बस और टेंपो को चालक सड़क किनारे खड़ा कर देते हैं. इससे जाम लग जाता है. बगहा एसडीएम अनुपमा सिंह के निर्देश पर बगहा -2 अंचलाधिकारी दीपक कुमार, पटखौली थानेदार नीतीश कुमार और एमवीआई अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में सड़क के किनारे गाड़ी खड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई.
वाहन चालकों में हड़कंप:जिला प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाई में सड़क किनारे खड़े एक वैन और पिकआप पर 75 सौ रुपये और शिवदानी बस पर 25 सौ फाइन किया गया है. कुल तीनों वाहन से 18500 सौ जुर्माना वसूला गया. इस कार्रवाई के बाद आटो चालकों समेत अन्य वाहन चालकों में हड़कंप मच गया.
"सड़क के किनारे लगाए गए वाहन चालकों को निर्देश दिया गया है, साथ ही चालान काटा गया है. किसी भी हाल में सड़क के किनारे वाहन नहीं लगाएं. अगर सड़क के किनारे कोई भी वाहन या टेंपो लगाया जाता है तो जब्त कर उनपर कार्रवाई की जाएगी."-एके सिंह, एमवीआई