बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: लूट कांड मामले में 3 अपराधी गिरफ्तार, 2 पिस्टल समेत आधा दर्जन मोबाइल बरामद - west champaran crime news

11 नवंबर को बेतिया के व्यवसायी प्रदीप केशान के स्टाफ को गोली मारकर अपराधियों ने 15 लाख रुपये लूट लिए थे. पुलिस ने इस मामले में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

लूट कांड मामले में 3 अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Nov 21, 2019, 1:12 PM IST

पश्चिम चंपारण: जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. लूट मामले में हथियार के साथ पैसे लूटने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के मुख्य सरगना समेत 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिनके पास से दो पिस्टल समेत आधा दर्जन मोबाइल बरामद किये गये हैं.

स्टाफ को गोली मारकर 15 लाख की लूट
बेतिया पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया ने बताया कि 11 नवंबर को बेतिया के व्यवसायी प्रदीप केशान के स्टाफ को गोली मारकर अपराधियों ने 15 लाख रुपये लूट लिए थे. मामले को गंभीरता से लेते हुए सदर एसडीपीओ पंकज कुइ रावत के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई.

लूट कांड मामले में 3 अपराधी गिरफ्तार

अपराधियों ने कई मामलों में संलिप्तता स्वीकारी
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि हाल में राणा पेट्रोल पंप पर हुए सात लाख की लूट की घटना में भी ये लोग संलिप्त थे. इसके साथ ही कई अन्य मामलों में भी अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. पुलिस लूट की रकम बरामद करने के लिए अभी छापेमारी कर रही है.

बरामद पिस्टल और मोबाइल

ABOUT THE AUTHOR

...view details