बगहाः पश्चिम चंपारण जिले में डूबने की दो अलग-अलग घटनाओं में 3 मासूम की मौत हो गई. पहली घटना बगहा नगर थाना क्षेत्र की है जहां डोभ में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. जबकि दूसरी घटना भितहा प्रखंड की है. जहांसात निश्चय योजना के तहत खोदे गए गड्ढे में डूबने से दो मासूम काल के गाल में समा गए.
बगहा: पानी में डूबने से 3 बच्चों की मौत - bagaha news in hindi
पहला घटना बगहा नगर थाना क्षेत्र के बनकटवा की है. जहां डोभ में गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई. जबकि भितहा प्रखंड के परसौना पंचायत में गड्ढे में डूबने से दो मासूम की मौत हो गई
बगहा के बनकटवा वार्ड नंबर-22 निवासी ध्रुव चौधरी का पुत्र मिथिलेश कुमार डोभ में डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों की मदद से उसके शव को बाहर निकाला गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत
वहीं, भितहा प्रखंड के परसौना पंचायत में सात निश्चय योजना के तहत खोदे गए गड्ढे में बरसात का पानी जम गया है. जिसमें खेलने के दौरान दो बच्चे गिर गए. जिससे उनकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस गांव पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.