पश्चिम चंपारण(बेतिया): मंगुराहा वन क्षेत्र के परसौनी गांव में खूंखार बाघ को पकड़ने के लिए पिछले 24 घंटे से रेस्क्यू चल रहा है. बाघ की निगरानी के लिए तीन ड्रोन कैमरे लगाए गए हैं. जिससे बाघ को लोकेट कर लिया गया है. बाघ वन क्षेत्र में प्रवेश कर गया है. उसके जख्मी होने की संभावना है. जिस एरिया में बाघ है, उसके आसपास 3 पिंजरे और एक दर्जन ट्रैप कैमरे भी लगाए गए हैं. पिंजरे में बाघ को कैद करने का प्रयास चल रहा है. हालांकि अभी तक बाघ पिंजरे के इर्द-गिर्द भी नहीं आया है.
2 लोगों को मार चुका है बाघ
बता दें कि, मंगुराहां वन प्रक्षेत्र से सटे परसौनी गांव के सरेह में 12 फरवरी की रात बाघ ने किसान दंपति रिखिया देवी और अकलू महतो पर हमला कर दिया था. जिससे दोनों की मौत हो गई थी. जबकि एक अन्य किसान सोखा मांझी गंभीर रूप में जख्मी हो गया था. जिनका इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है. हालांकि इलाके में बाघ पिछले एक सप्ताह से घूम रहा था. लेकिन इसको लेकर वन विभाग संजिदा नहीं था. अब जब बाघ के हमले में दो लोगों की मौत हो गई है.