बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: विशेष गिरफ्तारी अभियान में शराबी सहित 3 अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा गया जेल - Three accused arrested in Bettiah

पुलिस ने कई मामले में फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष छापेमारी अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस को इनकी तलाश काफी समय से थी.

3 accused including drunkards arrested in special arrest campaign in Bettiah
3 accused including drunkards arrested in special arrest campaign in Bettiah

By

Published : Apr 2, 2021, 10:39 PM IST

बेतिया:कई कांडों में अभियुक्त और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में मझौलिया पुलिस ने थाने में दर्ज कांड संख्या 436/2019 के प्राथमिकी में नामजद अभियुक्त बहुअरवा पंचायत के बैराटपुर निवासी नवल किशोर यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने कांड संख्या 752/2020 के प्राथमिकी नामजद अभियुक्त रतन माला पंचायत के खोडवा वार्ड नंबर 4 निवासी उस्मान मियां को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.

कई दिनों से थी पुलिस को तलाश
पुलिस की ओर से की गई इस कार्रवाई के बारे में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अमित कुमार ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दोनों अभियुक्त फरार चल रहे थे. पुलिस को कई दिनों से इन दोनों की तलाश थी. आखिर में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार को भेजा जेल
इसके अलावा प्रशिक्षु डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम 2016 धारा 30ए थाना कांड संख्या 181/ 2021 के प्राथमिकी अभियुक्त नौतन थाना क्षेत्र के मंगलपुर निवासी शंभू प्रसाद के पुत्र रिंकू कुमार को शराबबंदी कानून को तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. उस पर कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details