बेतिया: जिले के साठी थाना क्षेत्र के परोराहा गांव में एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. जिसके बाद महिला के शव को दफना दिया गया. परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस को आवेदन नहीं मिला है.
बेतिया: 20 साल की विवाहिता की गला दबाकर हत्या - शिकारपुर थाना
बेतिया में विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई है, लेकिन पुलिस परिजनों ने पुलिस को आवेदन नहीं दिया है. वहीं, मृत विवाहिता के परिजनों ने सास और ननद पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है.
![बेतिया: 20 साल की विवाहिता की गला दबाकर हत्या bettiah](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6287683-thumbnail-3x2-bettiah.jpg)
शरीर पर जख्म के निशान
बता दें कि 20 वर्षीय विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. जिसके बाद ग्रामीणों ने विवाहिता के परिजनों को घटना की सूचना दी. जिस पर मायके पक्ष के लोग गांव पहुंचे. जहां उनकी बेटी नजमुन खातून की हत्या कर दी गई थी. मृत विवाहिता के भाई फिरोज ने बताया कि नजमुन के शरीर में कई जगह जख्म के निशान देखे गए हैं. हाथ तोड़ दिए गए हैं और गले पर फंदे का निशान भी दिखाई दे रहा है.
पुलिस आवेदन का कर रही इंतजार
मृत विवाहिता के परिजनों ने सास और ननद पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है. लेकिन साठी थाने से लेकर शिकारपुर थाने तक पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस मामले में आवेदन का इंतजार कर रही है, ताकि कार्रवाई कर सके. सूत्रों की मानें तो गांव के पंचों ने पंचायत कर मामले को रफा दफा कर दिया है.