बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bettiah Crime: नरकटियागंज के गल्ला व्यवसायी से 20 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर गोली मारने की धमकी - 20 लाख की रंगदारी की मांग

बेतिया के गल्ला व्यवसायी से पत्र के माध्यम से 20 लाख की रंगदारी की मांग की गई है. साथ ही रंगदारी नहीं देने पर गोली मारने की धमकी अपराधियो ने दी है. फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

Bettiah Crime
Bettiah Crime

By

Published : Apr 3, 2023, 6:15 PM IST

बेतिया:नरकटियागंज नगर के हरदिया चौक निवासी एक गल्ला व्यवसायी से अपराधियों ने 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है. रंगदारी की रकम नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी है, जिसकी वजह से व्यवसायी का पूरा परिवार दहशत में है. हालांकि मामले में शिकारपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

पढ़ें- Bihar Violence: 'कल तक सामान्य हो जाएंगे हालात', बोले ADG- 173 गिरफ्तार, नालंदा में 15.. रोहतास में 3 FIR

व्यवसायी से 20 लाख की रंगदारी की मांग: मामले में व्यवसायी हरदिया चौक निवासी कपिलदेव साह ने शिकारपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर में उसने बताया है कि 28 मार्च की सुबह उसके दरवाजे पर एक चिट्ठी मिली थी. चिट्ठी में लिखा था कि तुम्हारे घर पर शादी है. बेटा पोता की सलामती चाहते हो तो 20 लाख रुपए की रंगदारी दो. रंगदारी की रकम हरदी माई स्थान पर पहुंचा देना, नहीं देने पर प्रोपर्टी डीलर राजेश श्रीवास्तव की जिस तरह हत्या हुई थी उससे भी बुरा अंजाम होगा.

चिट्ठी के माध्यम से मांगा गया पैसा: एफआईआर में उसने बताया है कि चिठ्ठी पढ़ने के बाद उसने समझा किसी ने उसके साथ मजाक किया है. क्योंकि वह आलू प्याज का होलसेल व्यापारी है. इतनी रकम ना ही वह दे सकता है और नाहीं उसके पास है. यह सब समझते हुए उसने चिट्ठी की बात को इग्नोर कर दिया. उसके बाद दो दिन लगातार चिट्ठी फेंका गया. जिसके बाद वह डर गया.

"चिट्ठी के बाद 2 मार्च को एक अज्ञात नंबर से फोन काॅल आया. काॅल करने वाले ने कहा कि चिट्ठी मिलने के बाद रुपए क्यों नहीं भेजा. उसके बाद गाली देते हुए 20 लाख की रंगदारी मांगी. नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी. जिसके बाद थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है."-कपिलदेव साह, व्यवसायी

पहले भी ऐसा ही मामला आया था सामने:नरकटियागंज में इन दिनों रंगदारी मांगने का प्रकरण जोरों पर है. हालांकि रंगदारी मांगने के बाद अपराधी की गिरफ्तारी भी पुलिस लगातार कर रही है. बावजूद इसके रंगदारी का प्रकरण खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. हाल ही एक चावल व्यवसायी विनोद जायसवाल से सावन कुमार नामक अपराधी ने 1 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी. पुलिस ने सप्ताह भर के अंदर सावन कुमार एवं उससे जुड़े सभी लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

गिरफ्त से दूर है मुख्य आरोपी:वहीं दूसरी ओर रेडीमेड व्यवसायी किशन वर्णवाल से 20 लाख की रंगदारी मांगने वाला और नहीं देने पर गोली मारने वाला मुख्य अपराधी अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में उससे जुड़े सभी अपराधियों को पकड़ कर जेल भेज दिया था. लेकिन अपने आप को शौकत अब्बास शेख कहने वाला अपराधी अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर है. उसने नरकटियागंज विधायक को भी धमकी दी थी. पुलिस ने भी बहुत जल्द पकड़ने का दावा किया था. मामले में नरकटियागंज एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर लिया गया है.

"बहुत जल्द अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अपराधियो की धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. अपराधी पुलिस गिरफ्त में जल्द आ जायेंगे."-कुंदन कुमार,एसडीपीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details