बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: PM के 20 लाख करोड़ के पैकेज से आत्मनिर्भर बनेगा भारत- बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जयसवाल ने कहा कि पीएम ने भारत के 12 करोड़ आबादी के लिए 4 लाख करोड़ की पैकेज दिया है. जिसमें तीन लाख करोड़ की जो वित्तीय मदद है. उसे 1 साल तक नहीं लौटाया जाएगा.

डॉ. संजय जयसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
डॉ. संजय जयसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

By

Published : May 14, 2020, 3:34 PM IST

Updated : May 14, 2020, 7:33 PM IST

बेतिया: बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जयसवाल ने पीएम मोदी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पीएम के 20 लाख करोड़ के पैकेज से भारत आत्मनिर्भर बनेगा. साथ ही इससे नया बाजार बनेगा और इस बाजार से देश से चीन का सामान खत्म हो जाएगा. डॉ. जायसवाल ने कहा कि जब पूरी दुनिया कोरोना महामारी से लड़ रही है. सब की आर्थिक व्यवस्था चरमरा गई है. ऐसे समय में भारत के पीएम ने देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 20 लाख करोड़ का पैकेज दिया है. जो की जीडीपी का 10 प्रतिशत है. यह ऐतिहासिक है और ऐसा कभी नहीं हुआ है.

देश को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से पूरा देश सहमा हुआ है. ऐसे में पूरी दुनिया के सामने संकट का घड़ी आ गई है. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने पहले गरीबों को एक लाख 70 हजार करोड़ का पैकेज दिया. जिसमें उज्जवला योजना, जनधन खाता और फसल बीमा देश के गरीबों को दिया. वहीं, अब प्रधानमंत्री ने देश को 20 लाख करोड़ दिए हैं. जो कि देश को आत्मनिर्भर बनाएगा. जो कि मेक इन इंडिया में माननीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान में दिख रहा है.

देखें रिपोर्ट

गरीबों के लिए पीएम ने दिया विशेष पैकेज
बता दें कि पीएम ने भारत के 12 करोड़ आबादी के लिए 4 लाख करोड़ की पैकेज दिया है. जिसमें तीन लाख करोड़ की जो वित्तीय मदद है. उसे 1 साल तक नहीं लौटाया जाएगा. यह मेक इन इंडिया के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग के लिए जो मार्ग प्रशस्त किया है. उससे भारत आत्मनिर्भर बनेगा और भारत के बाजार से चीन का सामान धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा. इस 20 लाख करोड़ के पैकेज में नया बाजार स्थापित किया जाएगा और आने वाले दिनों में नया भारत बनेगा. यही नहीं अब 200 करोड़ का टेंडर भी ग्लोबल नहीं होगा.

Last Updated : May 14, 2020, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details