बेतिया: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार में नीतीश कुमार सरकार ने लॉकडाउन घोषित कर रखा है. बावजूद इसके शराब की तस्करी का खेल जारी है. इसी के मद्देनजर बेतिया नगर थाना की पुलिस ने सोमवार की देर रात को नगर भर में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें दो शराब तस्करों को पुलिस ने अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है.
छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में शराबबरामद किया है. साथ ही पुलिस ने शराब के साथ एक मोटरसाइकिल भी जब्त किया है. पुलिस को यह कामयाबी बगहा थाना क्षेत्र के मस्तान टोला न्यू कॉलोनी में मिली है.
ये भी पढ़ें:बारिश में भीगते हुए 'शौकीनों' ने कहा- 'भरी बरसात में पी लेने दो'
शराब तस्कर बड़ी खेप यूपी से बिहार ला रहे हैं. सूत्रों की मानें तो गण्डक नदी में चोरी-छुपे नावों का परिचालन हो रहा है. ऐसे में शराब तस्कर नावों से ही पुलिस ली आंख में धूल झोंककर शराब की खेप लेकर आ रहे हैं.
शराब तस्कर दुर्गेश कुमार गिरफ्तार
शराब तस्करी किए जाने की सूचना पर बगहा नगर के थानाध्यक्ष आनंद कुमार, एसआई मोहम्मद सलाउद्दीन, एसआई सुरेश कुमार यादव ने शराब तस्कर दुर्गेश कुमार के घर पर छापामारी कर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जाता है कि शराब तस्कर दुर्गेश कुमार के द्वारा बड़े पैमाने पर बगहा नगर के आसपास के क्षेत्रों में शराब की होम डिलीवरी की जाती थी.