बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प.चंपारणः चनपटिया में बंदूक और चाकू के साथ जुटे थे बदमाश, पुलिस ने 2 को धर दबोचा - चपपटिया पुलिस

राज्य में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं को लेकर प्रशासन काफी चौकन्ना है. चनपटिया पुलिस ने छापेमारी करते हुए बंदूक और चाकू के साथ जुटे 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए तीन अन्य बदमाश फरार हो गए.

चनपटिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता
चनपटिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता

By

Published : Apr 5, 2021, 8:56 AM IST

प.चंपारण(चनपटिया):सूबे में लगातार बढ़ रहे आपराधिक घटनाओंको लेकर प्रशासन काफी चौकन्ना है. इसी कड़ी में चनपटिया थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार छापेमारी करते हुए हथियार के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए 3 बदमाश फरार हो गए.

इसे भी पढ़ेंः असामाजिक तत्वों ने लहराये हथियार, विरोध में बाजार बंद, गिरफ्तारी की मांग

बंदूक, चाकू, सेलफोन और बाइक बरामद
थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि साठी थाना क्षेत्र के वृंदावन निवासी अबरार आलम और मोहम्मद खालिद को महना-चुहड़ी रोड पर स्थित मिसकार टोला से हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से एक एकनाली बंदूक, एक चाकू, दो सेलफोन, दो बाइक और खाली कारतूस बरामद किया गया है. गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः अर्ध निर्मित रॉकेट लॉन्चर और हथियार समेत पकड़े गए 3 नक्सली, झारखंड में करते थे सप्लाई

फरार बदमाशों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि मिसकार टोला के पास कुछ बदमाश हथियार के साथ एकत्रित हुए हैं. इसके बात पुलिस ने वहां छापेमारीकरके सफलता हासिल की है. वहीं पूछताछ में बदमाशों ने नीलगाय मारने के लिए एकत्रित होने की बात बतायी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. और फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details