बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में 2 की मौत - सड़क हादसे में दो की मौत

बिहार के बेतिया में दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में दो लोग घायल हैं.

road accident
road accident

By

Published : Jan 7, 2021, 3:57 PM IST

बेतिया ( वाल्मीकिनगर ). ठकराहां थाना क्षेत्र के तमकुही छितौनी मुख्य मार्ग स्थित बिजली प्लांट के पास बुधवार देर शाम दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत ऑन द स्पॉट हो गयी. जबकि एक की मौत अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हो गयी.

वहीं, दोनों बाइक पर सवार दो अन्य बुरी तरह घायल हो गए. दोनों घायलों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. घटना की खबर लगते ही मौके पर पुलिस और ग्रामीण पहुंच घायलों को ठकराहां पीएचसी पहुंचाया, जहां घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए यूपी के जिला अस्पताल पडरौना रेफर कर दिया गया.

दो बाइक चालकों की हुई मौत

मृतकों में मलाही टोला गांव निवासी 20 वर्षीय पप्पू चौधरी और ठकराहा बाजारी टोला गांव निवासी 18 वर्षीय राजकुमार माली है. बताया जा रहा है कि मृतक दोनों बाइक चला रहे थे. वही युवकों की मौत की सूचना पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. थाना अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है, जबकि घायलों का इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details