बेतिया:नरकटियागंज अनुमंडल के तीसरे चरण के हो रहे नामांकन के तीसरे दिन सिकटा विधानसभा से दो प्रत्याशियो ने नामांकन दाखिल किया. जबकि नरकटियागंज विधानसभा में तीसरे दिन कोई नामांकन नहीं हुआ है. वहीं, प्रत्याशियों के समर्थकों के साथ आई रैली बैरियर तक रोक दी गई.
बेतिया में तीसरे दिन सिकटा से 2 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, नरकटियागंज में पसरा सन्नाटा
बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही तैयारियां तेज कर दी गई हैं. वहीं, बेतिया में तीसरे दिन सिकटा से दो प्रत्याशियों अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.
2 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन
नरकटियागंज अनुमंडल के तीसरे दिन सिकटा विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए 2 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने वालों में महागठबंधन के समर्थक से उम्मीदवार वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता हुआ वशी अहमद शामिल हैं. विरेंद्र गुप्ता ने महागठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया. जबकि वसी अहमद ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.
नामांकन प्रक्रिया
विधानसभा के निर्वाचित अधिकारी सह डीसीएलआर अजय कुमार सिंह ने बताया कि अब तक 2 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है. वहीं, दूसरी तरफ नरकटियागंज विधानसभा सभा की निर्वाची अधिकारी सह एसडीएम साहिला हीर ने कहा कि नरकटियागंज विधानसभा के तीसरे दिन भी कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ है.