बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया : प्रतिबंधित मांस के साथ 2 गिरफ्तार, पुलिस के देरी से पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

दो युवक झोले में कुछ लेकर साइकिल से गुजर रहे थे. ग्रामीणों ने बैन मांस की बात कहकर उन्हें पुलिस के हवाले किया है.

By

Published : Apr 9, 2020, 6:42 PM IST

arrested
arrested

पश्चिम चंपारण: नरकटियागंज बेतिया मुख्य मार्ग में साठी थाना क्षेत्र के पास हरनहियां के ग्रामीणों ने प्रतिबंधित मांस ले जा रहे दो युवकों को दबोचा. साथ ही पुलिस बुलाने की मांग करते हुए मुख्य सड़क भी जाम कर दी. इसके बाद साठी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. तब जाकर मामला शांत हुआ.

आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम किया मुख्य मार्ग
ग्रामीणों के अनुसार दो युवक थैले में प्रतिबंधित मांस लेकर साइकिल से जा रहे थे. तभी लोगों ने शक के आधार पर उन्हें रोका और पूछताछ की. थैला देखने के बाद मांस मिलने की बात कहते हुए ग्रामीणों ने उन्हें दबोच लिया. काफी देर के बाद भी जब पुलिस नही पहुंची तो लोगों ने नरकटियागंज- बेतिया मुख्य सड़क को बंद कर दिया. तब पुलिस हरकत में आई.

दर्ज हुई FIR
बता दें कि साठी थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्रा के साथ पुलिस बल ने मौके पर पहुंच लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करवाया. साथ ही सड़क जाम को तुरंत खाली करवाया गया. थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्रा ने बताया कि इस मामले में हरनाहिया गांव निवासी रौशन कुमार के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details