बगहा:नल जल योजना में गड़बड़ी को लेकर मुख्यमंत्री की सख्ती का असर दिखने लगा है. बगहा में नल जल योजना की राशि का गबन करने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. इसके तहत मदनपुर बेलहवा पंचायत के वार्ड सदस्य और वार्ड सचिव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस मामले में दर्जनों लोग दोषी पाए गए हैं.
सरकार की महत्वाकांक्षी नल जल योजना में गड़बड़ी को लेकर विपक्ष काफी हमलावर है. नतीजतन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सख्ती बरतते हुए दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है. जिसका असर बगहा में भी देखने को मिला. इसी के मद्देनजर वार्ड सदस्य बिहारी सहनी और वार्ड सचिव को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है.
दर्जनों वार्ड सदस्य पाए गए हैं दोषी
बगहा दो प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों के तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा वार्ड सदस्य जिलाधिकारी द्वारा कराए गए जांच में दोषी पाए गए थे. इन सभी वार्ड सदस्यों द्वारा नल जल योजना अंतर्गत राशि का निकासी कर ली गई थी और योजना धरातल पर नहीं उतरी. जिसकी शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने बीडीओ को जांच का आदेश दिया था. जांच में 18 वार्ड सदस्य दोषी पाए गए थे.
मदनपुर बेलहवा पंचायत के वार्ड सदस्य पर कार्रवाई
बगहा दो प्रखंड अंतर्गत बेलहवा मदनपुर पंचायत के वार्ड 16 के सदस्य बिहारी सहनी पर भी राशि निकासी को लेकर गाज गिरी है. नौरंगिया थाना की पुलिस ने उक्त वार्ड सदस्य और वार्ड सचिव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बीडीओ प्रणव गिरी ने बताया कि शेष दोषियों पर भी जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.