बेतिया:चनपटिया पुलिस टीम छापेमारी कर दो तमंचा और चार कारतूस के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से दो सेलफोन और तीन खाली कारतूस भी बरामद किया गया है. छापेमारी सोमवार की रात चनपटिया थाना क्षेत्र के चुहड़ी पाठक टोला में की गई. एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि पाठक टोला निवासी गोली पाठक और लगुनाहा कोठी के मोहित कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
लूट मामले में कार्रवाई
सोमवार की दोपहर लौरिया-कैथवलिया पथ पर सिहोरवा टोला के समीप फाइनेंस कंपनी के कर्मी मनीष कुमार से 17 हजार 720 रुपये लूट मामले में पुलिस ने यह कार्रवाई की है.