बेतिया: प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. वहीं, कोरोना को मातदेने वाले योद्धाओं की संख्या भी कम नहीं है. शनिवार को जिले की नरकटियागंज स्थित एसएसबी 44वीं वाहिनी के 154 एसएसबी जवानों ने कोरोना से जंग जीत ली है.
यह भी पढ़ें-92 वर्षीय बुजुर्ग समेत परिवार के छह सदस्याें ने जीती काेराेना से जंग
योग व इच्छा शक्ति से कोरोना को दी मात
नरकटियागंज स्थित एसएसबी 44वीं वाहिनी के जवानों ने कोरोना को मात देकर एक नया संदेश दिया है. कोरोना से संक्रमित जवानों ने चिकित्सकों की सलाह पर आइसोलेट रहने के साथ योग करने व कोविड 19 के निर्देश का पालन कर कोरोना को मात दी.
'जवानों ने चिकित्सक की सलाह से दवाइयां ली. खुद को आइसोलेशन में रखकर गर्म पानी और भाप लिया. इस दौरान हर दिन योग, अनुलोम विलोम करने को प्रक्रिया को दिनचर्या में शामिल किया. कुछ दिन बाद 154 जवानों की रिपोर्ट निगेटिव आ गई. अब पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं'. :- शैलेश कुमार सिंह, उप सेनानायक
गाइडलाइन का कराया गया पालन
बता दें कि बटालियन के 154 जवानों की कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आई थी. सभी पॉजिटिव एसएसबी के जवानों को आइसोलेट कर योग और निर्धारित दवाओं का सेवन कराया गया. उसके बाद पुनः जांच बाद सभी जवानों की की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिससे पूरे क्षेत्र में एक सकारात्मक संदेश जा रहा है कि कोविड 19 के स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देश एवं सरकार की गाइडलाइन का पालन कर कोरोना को मात दी जा सकती है.
इसे भी पढ़ें :97 साल की उम्र में पूर्व सांसद आनंद मोहन की मां ने दी कोरोना को मात, कहा- हौसला से हारेगा कोरोना