बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: पूर्व मुखिया का लापता पुत्र डेढ़ महीने बाद पटना से बरामद - बेतिया पुलिस

बेतिया के कुंडिलपुर पंचायत के पूर्व मुखिया अनिल प्रसाद का 15 वर्षीय पुत्र 23 फरवरी से लापता था. पुलिस ने 42वें दिन पटना के मीठापुर से छात्र को खोज निकाला है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है.

छात्र
छात्र

By

Published : Apr 5, 2021, 5:50 PM IST

पश्चिम चंपारण (बेतिया):जिले के शिकारपुर थाना के कुंडिलपुर पंचायत के पूर्व मुखिया अनिल प्रसाद का 15 वर्षीय पुत्र हर्ष 23 फरवरी से लापताथा. पुलिस ने 42 वें दिन पटना के मीठापुर से उक्त छात्र को खोज निकाला है. उसे शिकारपुर थाना लाया जा रहा है. मामले में परिजन ने नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसके आधार पर पुलिस दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज चुकी है.

यह भी पढ़ें:सेविका सहायिका बहाली को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, दर्जनों लोग घायल

परिजनों ने बनाया था पुलिस पर दबाव
बताया जाता है कि अपहरण की इस घटना को लेकर परिजन पुलिस पर दबाव बनाते रहे. करीब डेढ़ महीने के बाद पुलिस को सुराग मिला. पटना के मीठापुर से किसी घर से लापता छात्र को खोज निकाला गया है.

15 वर्षीय छात्र मिला.

यह भी पढ़ें:बेतिया के GMCH में डॉक्टर ड्यूटी से नदारद, मरीज की तड़प-तड़पकर मौत, परिजनों का हंगामा

छात्र से पूछताछ में होगा खुलासा
प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष संदीप गोल्डी ने बताया कि पटना से हर्ष को खोज निकाला है. हर्ष को इंस्पेक्टर के. के. गुप्ता और एसआई शकील अहमद की देखरेख में थाना लाया जा रहा है. पूछताछ में पूरी घटना का खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details