बेतिया: नवलपुर थाना अंतर्गत नवलपुर गांव से 14 वर्षीय छात्र का अपहरण हो गया. थाना से महज चंद कदमों की दूरी पर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. दो बाइक सवार बदमाश घर के दरवाजे पर खेल रहे छात्र को लेकर फरार हो गए. अनहोनी की आशंका से परिजन दहशत में हैं.
छानबीन में जुटी पुलिस
नवलपुर गांव से अपहृत छात्र प्रिंस कुमार छठी क्लास का छात्र है. परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उसके बाद से पुलिस छात्र की बरामदगी को ले छापेमारी कर रही है. प्रिंस के पिता अखिलेश ने बताया कि देर शाम बाइक से दो बदमाश आए और बेटे को बाइक पर बैठा कर फरार हो गए.