बेतिया:जिले के नरकटियागंज प्रखंड अंतर्गत सेमरी पंचायत के नट टोली में सड़क पार कर रहे एक 13 वर्षीय लड़के का पैर फिसलने से पानी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बरामद किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
साठी थाना क्षेत्र का है मामला
जानकारी के मुताबिक साठी थाना के सेमरी नेटुआ टोली का 13 वर्षीय राज महमद नामक लड़के की पानी में डूबने से मौत हो गई. बच्चे का शव 20 घंटे बाद ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद बरामद किया.
सूचना के बाद भी एनडीआरएफ की टीम के नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. सूचना पर पहुंची पुलिस शव ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.