बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया स्टेशन पर केरल से पहुंचे 1200 श्रमिक, सरकार का किया धन्यवाद - Bettiah DM Kundan Kumar

बेतिया डीएम कुंदन कुमार रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहे और प्रवासी श्रमिकों को कोई दिक्कत ना हो उसके लिए हर काउंटर पर पल-पल की जानकारी लेते रहे. साथ ही प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों को भी पूरी मुस्तैदी के साथ सभी आवश्यक व्यवस्थाओं पर नजर बनाए रखने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया.

kerala
kerala

By

Published : May 10, 2020, 1:00 PM IST

बेतियाःकेरल के अलप्पझा से 1200 प्रवासी श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन बेतिया रेलवे स्टेशन पर पहुंची. बेतिया में प्रवासी श्रमिकों को लेकर आने वाली यह तीसरी ट्रेन है. रेलवे स्टेशन पर 19 मेडिकल स्टॉल लगाए गए हैं. जहां प्रवासी श्रमिकों की स्क्रीनिंग की गई है. सभी श्रमिकों को खाना के साथ पानी का बोतल भी दिया गया और उन्हें उनके संबंधित क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया.

केरल से 1200 श्रमिक पहुंचे बेतिया
प्रवासी श्रमिकों के आगमन से पहले जिला प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई थी, ताकि उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो. स्टेशन पर उतरने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी प्रवासी श्रमिकों का प्रॉपर स्क्रीनिंग की गई. उसके बाद उन्हें खाना पानी आदि उपलब्ध कराते हुए बस के माध्यम से संबंधित प्रखंड क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचाया गया. जहां उनको 21 दिनों तक क्वॉरेंटाइन में रखते हुए नियमित स्वास्थ्य जांच की जाएगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

प्रवासी श्रमिकों ने सरकार का किया धन्यवाद
इस दौरान बेतिया डीएम कुंदन कुमार रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहे और प्रवासी श्रमिकों को कोई दिक्कत ना हो उसके लिए हर काउंटर पर पल-पल की जानकारी लेते रहे. साथ ही प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों को भी पूरी मुस्तैदी के साथ सभी आवश्यक व्यवस्थाओं पर नजर बनाए रखने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया. प्रवासी श्रमिक घर वापसी से बेहद खुश हैं और सरकार को धन्यवाद दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details