बेतिया(चनपटिया): जिले के चनपटिया नगर पंचायत स्थित पकड़िया घाट के पास सिकरहना नदी में एक 12 वर्षीय बालक डूब गया. उसका शव अभी तक नहीं मिल पाया है. सूचना के बाद स्थानीय गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है.
बेतिया: 12 वर्षीय मासूम नदी में डूबा, NDRF की टीम कर रही खोजबीन - नदी में डूबने से मौत
चनपटिया नगर पंचायत में एक 12 साल के बच्चे की नदी में डूबने की सूचना मिली. घटना के बाद से इलाक में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. एनडीआरएफ की टीम खोजबीन कर रही है.
जानकारी के अनुसार नप के कलवारपट्टी वार्ड संख्या 02 निवासी रामेश्वर प्रसाद का पुत्र रविरंजन कुमार (12) सिकरहना नदी किनारे टहलने गया था. टहलने के दौरान नदी किनारे उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. रविरंजन को डूबता देख आसपास मौजूद मछुआरों ने शोर मचाया. इसके बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे और बालक को स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजने के लिए काफी मशक्कत की. लेकिन घंटों बीत जाने के बावजूद भी शव नहीं मिल सका है.
पुलिस को दी जानकारी
स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एनडीआरएफ को सूचना दी. अभी भी खोजबीन जारी है. बच्चे की मौत की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. एनडीआरएफ अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही सुबह 11 बजे से खोजबीन की जा रही है. अभी तक सफलता नहीं मिली है.