पश्चिमी चंपारणः इंडो-नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगरके जंगल के जीव कई बार घूमते-फिरते भोजन खोजते रिहायशीइलाकों में पहुंच जाते हैं. वहीं अगर मौसम बारिशों वाला हो तो, जंगलों में बिलों में रहनेवालें जीवों के लिए बाहर निकलना मजबूरी हो जाता है. वाल्मीकिनगर जंगल का हाल भी इन दिनों कुछ ऐसा ही हैं. लिहाजा जंगल के भारी भरकम जीव भी खाने की तजाश में रेंगते हुए रिहायशी इलाके में पहुंच रहे हैं. वाल्मीकिनगर के हवाईअड्डा स्थित एक चिकन शॉप से विशाल अजगर की एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है.
अजगर को रेस्क्यू करते वन विभाग के कर्मी इसे भी पढ़ेंःबेतिया में दिखे 2 विशालकाय अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
बारिश के कारण रिहायशी इलाकों में पहुंचने लगे जंगली जीव
यास तूफान के कारण वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व में जलजमाव में अपना बिल खो चुके अजगर हवाईअड्डा के चिकेन शॉप पहुंच गए. विशाल अजगर को जिसने भी देखा वो पहले चौका, लेकिन फिर हंसी ठिठोली करते हुए यही कहता दिखा कि अजगर को चिकन पसंद है. वन विभाग के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू किया. अजगर की लंबाई तकरीबन 12 से 14 फीट की थी. रेस्क्यू के बाद वन विभाग ने जटाशंकर जंगल में अजगर को छोड़ दिया.
अजगर के रेस्क्यू की दूसरी घटना
वहीं अजगर मिलने की दूसरी घटना वाल्मीकिनगर के एनपीसीसी निवासी स्वास्थ्यकर्मी मनीष कुमार सिंह के यहां घटी. परिजनों ने बताया कि जैसे ही सोकर सुबह उठे तभी एक विशालकाय अजगर कमरे में घुसा हुआ था. जिसको देखकर अफरातफरी मच गई और फिर वनविभाग को सूचित किया गया. तब वनकर्मियों ने अजगर को रेस्क्यू किया.