बेतियाःजिले के समाहरणालय सभागार में 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान जिले के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे. सभागार में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई. साथ ही 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले नए मतदाताओं को शुभकामनाएं भी दी गई. उन्हें वोटर आई कार्ड भी दिया गया.
पश्चिम चंपारण के अपर समाहर्ता नंदकिशोर साह ने कहा कि सोमवार को मतदाता दिवस के अवसर पर जिले के सभी अधिकारी, कर्मचारी और सभागार में मौजूद लोगों को मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई. उन्होंने कहा कि ने मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जरूर जुड़वाने को कहा गया.