बेतिया: बेतिया शहर के बीचोबीच लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर पेट्रोल पंपकर्मी से 11 लाख रुपए लूट लिए. पंपकर्मी बैंक पैसे लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे.
बेतिया में अपराधी बेलगाम, बंदूक की नोक पर पेट्रोल पंप कर्मी से 11 लाख की लूट - crime in bettiah
नगर थाना क्षेत्र के शांतिनगर इलाके में बैंक में पैसे जमा करने जा रहे पेट्रोल पंपकर्मी से 11 लाख रुपए लूट लिए गए. बदमाशों ने हथियार के बल पर दिनदहाड़े घटना को अंजाम दिया है. पुलिस इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
नगर थाना क्षेत्र का मामला
दरअसर, पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के शांतिनगर इलाके का है. सुप्रिया रोड स्थित मोटानी पेट्रोल पंपकर्मी थैले में पैसे लेकर बैंक जा रहे थे. उसी क्रम में बाइक सवार दो अपराधी आए और हथियार का भय दिखाकर पैसे लूट लिए. घटना को अंदाम देकर बदमाश फरार हो गए.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है. इलाके के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. बता दें कि बेतिया में लूट की घटना में काफी वृद्धी हो गई है. आए दिन बदमाश वारदात को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन प्रशासन इनपर लगाम लगाने में नाकामयाब साबित हो रहा है. लूट की बढ़ रही घटनाओं से व्यवसाई वर्ग सहित आम लोगों में दहशत का माहौल है.