बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा में गाजे-बाजे के साथ वोट डालने पहुंची 105 साल की बुजुर्ग महिला - ईटीवी बिहार

बिहार में चल रहे पंचायत चुनाव में तरह-तरह की तस्वीर सामने आ रही हैं. महिलाओं में चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. इसी बीच बगहा के सोहसा पंचायत के हरपुर गांव से लोकतंत्र के महापर्व की एक बेहद खूबसूरत तस्वीर सामने आई है. जहां 105 साल की बुजुर्ग महिला कुर्सी पर बैठकर गाजे-बाजे के साथ मतदान करने पहुंची.

बुजुर्ग महिला
बुजुर्ग महिला

By

Published : Nov 3, 2021, 7:40 PM IST

बगहाः लौरिया और रामनगर प्रखण्ड में पंचायत चुनाव (panchayat election) के छठे चरण में मतदान छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया. इस दौरान रामनगर प्रखण्ड के सोहसा पंचायत में 105 वर्षीय बुजुर्ग महिला को गोद में उठाकर लोग बूथ तक लाए और मतदान करवाया. वृद्धा को महिला गाजे-बाजे के साथ मतदान केंद्र (Polling Booth) पर लाया गया. यह इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

ये भी पढ़ेंःपोते के गोद में सवार होकर गांव की सरकार चुनने पहुंची 96 साल की दादी

रामनगर सोहसा पंचायत के हरपुर गांव में लोकतंत्र के महापर्व की एक बेहद खूबसूरत तस्वीर सामने आई. जहां 105 साल की उम्रदराज मतदाता मनिया देवी ने बूथ नं 212 पर मतदान किया. सैकड़ों स्थानीय ग्रामीणों ने गाजे-बाजे के साथ भजन-कीर्तन गाते हुए बुजुर्ग को कुर्सी पर बैठाकर मतदान केन्द्र तक पहुंचाया. वहां बुजुर्ग महिला ने मतदान किया. बता दें कि रामनगर प्रखण्ड के 18 पंचायतों में मतदान सम्पन्न हो गया. इस दौरान महिलाओं में विशेष उत्साह देखा गया.

देखें वीडियो

नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण इस प्रखण्ड में सात बजे से तीन बजे तक ही मतदान की घोषणा की गई थी. वहीं, लौरिया प्रखण्ड में भी छिटपुट घटनाओं के साथ चुनाव सम्पन्न हुआ. लौरिया प्रखण्ड अंतर्गत साठी थाना क्षेत्र के धमौरा पंचायत के बूथ संख्या 224 पर दो प्रत्याशियों के आपस में उलझने की खबर पर एएसपी कुणाल कुमार थानाध्यक्ष उदय कुमार और कई थानों कि पुलिस पहुंची. उन्होंने मामले को शांत कराया. वहीं, चांद वरवा बूथ संख्या 229 पर दो वार्ड सदस्य आपस में उलझ गए. वहां भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को लाठी भांजनी पड़ी.

ये भी पढ़ेंःसहरसा: पंचायत चुनाव को लेकर दो मुखिया प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच गोलीबारी, 3 घायल

आपको बता दें कि बिहार में पंचायत चुनाव के छठे चरण का मतदान बुधवार को संपन्न हुआ. जिसमें 37 जिले के 57 प्रखंडों में वोट डाले गए. कुल 7862 मतदान भवनों में बने 11959 मतदान केंद्रों पर लोगों ने गांव की सरकार चुनने के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details