बगहा: जिले में 100 बेड का डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर एक माह से बनकर तैयार है. लेकिन यह महज हाथी का दांत दिखाने वाली कहावत चरितार्थ कर रहा है. सारी सुविधाओं से लैश इस हेल्थ केयर सेंटर का अब तक उद्घाटन नहीं हुआ है, जिस वजह से इलाके के लोगों को मजबूरन होम क्वारन्टीन होना पड़ रहा है.
100 बेड का कोविड सेंटर बना महज दिखावा
बगहा के महिला कॉलेज में बना 100 बेड का डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर महज दिखावा भर बन कर रह गया है. दरअसल सभी सुविधाओं से लैश यह कोविड सेंटर विगत एक माह से बनकर तैयार है. लेकिन उद्घाटन की बाट जोह रहा है. नतीजतन इलाके के कोरोना संक्रमित लोगों को मजबूरन होम क्वारंटीन होना पड़ रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
बगहा: 100 बेड का कोविड हेल्थ सेंटर एक माह से बनकर है तैयार, उद्घाटन के चक्कर में फंसा पेंच - Bagaha updates news
बगहा में 100 बेड का डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर एक माह से बनकर तैयार है, लेकिन उद्घाटन के चक्कर में लोगों को होम क्वारंटीन रहना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि अगर यह हेल्थ सेंटर शुरू हुआ रहता तो हमलोगों को कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ती.
अनुमंडलीय अस्पताल में भी बना था कोविड सेंटर
कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से पांव पसार रहे हैं, जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने समर्पित कोविड हेल्थ सेंटर बनाया है. इसके पूर्व अनुमंडलीय अस्पताल स्थित एएनएम प्रशिक्षण भवन में आइसोलेशन वार्ड संचालित हो रहा था. लेकिन मॉनसून आने के बाद भारी वर्षा की वजह से अस्पताल परिसर में जलजमाव हो गया. इसी वजह से स्थान परिवर्तन कर नया सेंटर महिला कॉलेज में बनाया गया. एक माह पूर्व सारी तैयारियां पूरी हो जाने के बाद भी अब तक इसका उद्घाटन नहीं हो सका है, जिससे इस कोविड सेंटर का लाभ संक्रमितों को नहीं मिल पा रहा है.