प. चंपारण: बढ़ते कोरोना संक्रमण की चुनौतियों से निपटने के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर की स्थापना की गई है. 100 बेड वाले इस आइसोलेशन सेंटर पर वैसे संक्रमितों को भर्ती किया जाएगा, जो गंभीर रूप से इसकी चपेट में आ गए होंगे. उन्हें ऑक्सीजन की भी सुविधा मिलेगी.
यह भी पढ़ें- बिहार में लॉकडाउन लगेगा या नहीं? DM-SP के साथ बैठक कर सीएम नीतीश करेंगे फैसला
100 बेड का कोविड केयर सेंटर तैयार
बगहा अनुमंडलीय अस्पताल कैम्पस के एएनएम नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर भवन में 100 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. जिसका एसडीएम शेखर आनंद ने निरीक्षण किया और उसके बाद इसको सुचारू रूप से कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए शुभारंभ कर दिया गया. कोरोना काल के पहले फेज में भी इसी भवन में डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर की स्थापना की गई थी.
ऑक्सीजन सिलेंडर की नहीं होगी कमी गंभीर संक्रमितों का होगा इलाज
अनुमंडलीय अस्पताल के कोविड सेंटर पर मौजूद चिकित्सक एके तिवारी ने बताया कि वैसे लोग जो कोरोना संक्रमण से साधारण रूप से संक्रमित होंगे. उन्हें होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है. जबकि जो ज्यादा गंभीर रूप से संक्रमित हैं और अस्पताल प्रबंधन यह समझता है कि उस मरीज को ऑक्सीजन चढ़ाने की जरूरत है. वैसे संक्रमितों को इस कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया जाएगा और उनका समुचित इलाज होगा.
डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में लगे हुए हैं बेड नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी
अस्पताल उपाधीक्षक केबीएन सिंह ने बताया कि 100 बेड वाले इस डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध है और ऑक्सीजन की कमी नहीं हो पाएगी. उन्होंने आम जन से अपील किया कि कोविड 19 संक्रमण का दूसरा फेज काफी गंभीर चुनौतियां लेकर आया है. लिहाजा लोग सतर्कता बरतें और इसको गंभीरता से लेते हुए बिना मास्क के घर से बाहर नही निकलें. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और समय समय पर हाथ धुलते रहें.