बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में नदी में डूबने से 10 साल की बच्ची की मौत - बेतिया

नौतन प्रखंड अंतर्गत उतरी तेल्हुआ पंचायत में एक बच्ची की नदी में डूब जाने से मौत हो गई. बच्ची चन्द्रावत नदी के किनारे खेत में बकरी चराने गई थी.

bettiah
बेतिया

By

Published : Sep 21, 2020, 4:40 PM IST

बेतिया: जिले के नौतन प्रखंड अंतर्गत उतरी तेल्हुआ पंचायत में एक बच्ची की नदी में डूब जाने से मौत हो गई. मृत बच्ची की पहचान वार्ड नंबर 4 निवासी शेख मुन्ना की 10 वर्षीय बेटी के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार बच्ची चन्द्रावत नदी के किनारे खेत में बकरी चराने गई थी. बकरियों को वापस घर ले जाने के लिए बच्ची बकरियों को खोज रही थी. इसी दौरान बच्ची का पैर नदी में फिसल गया. जिसके बाद वहां मौजूद गांव के लोगों ने शोर मचाना शुरू किया. शोर सुनकर ग्रामीणों ने बच्ची को नदी से बाहर निकाला. लेकिन तब तक बच्ची दम तोड़ चुकी थी.

गांव में पसरा मातम
वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची नौतन पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. वहीं बच्ची की मौत से गांव मातम पसरा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details