बेतिया (वाल्मीकिनगर): जिले में एक पशु बथान में आग लग गई. घटना वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के गोनौली गांव की है. यहां सोमवार को देर शाम पशु बथान में आग लगने से दस बकरियों की मौत हो गई. साथ ही वहां रखे अन्य सामान जलकर राख हो गए.
बेतियाः पशु बथान में लगी आग, 10 बकरियों की जलकर मौत - बकरियों की जलकर मौत
अज्ञात कारणों से पशु बथान में आग लग गई. आसपास के ग्रामीण इक्कठा होकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे. लेकिन तब तक पशु बथान पूरी तरह जलकर राख हो चुका था.
![बेतियाः पशु बथान में लगी आग, 10 बकरियों की जलकर मौत west champaran](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10125285-559-10125285-1609843074724.jpg)
जलकर राख हुआ पशु बथान
बताया जा रहा है कि गोनौली गांव निवासी नरेश गुरु की बकरियां पशु बथान में बंधी हुई थी. पशुओं के लिए धुंआ किया गया था. पशुपालक बगल में अपने घर में थे. तभी अज्ञात कारणों से बथान में आग लग गई. धुंआ उठता देखते पशुपालक ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इससे आस पास के ग्रामीण इक्कठा होकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे. लेकिन तब तक पशु बथान पूरी तरह जलकर राख हो चुका था.
मुआवजे की मांग
ग्रामीणों ने आग पर काफी मश्क्कत के बाद काबू पाया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि आस पास के घरों को अपनी चपेट में ले सकती थीं. इस घटना में 10 बकरियों की जलकर मौत हो गई. पशुपालक ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.