बेतिया: जिले में साल के पहले ही दिन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए अपराध की योजना बना रहे 10 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से भारी मात्रा में हथियार व कारतूस बरामद किया गया है. पकड़े गए आरोपियों में से चार अरोपियों का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है और सभी अपराधी लूट व झपट मार गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं.
बेतिया: साल के पहले दिन पुलिस को बड़ी सफलता, अपराध की योजना बनाते 10 गिरफ्तार - 10 arrested in Bettiah
बेतिया में पुलिस ने अपराध की योजना बनाते हुए 10 बदमाशों को गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से हथियार के साथ लूटपाट किए गए मोबाइल भी बरामद किया हैं.
10 arrested
एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक दर्जन अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इसको लेकर एसपी के निर्देश पर एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया और टीम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र में छापेमारी करते हुए सभी को मौके से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा, पांच कारतूस, दो चाकू, तीन चोरी की मोटरसाइकिल सहित झपट्टा मारकर छीना गया 5 मोबाइल बरामद किया गया है.
हाइलाइट्स:
- अपराध की योजना बनाते 10 बदमाश गिरफ्तार
- गिरफ्तार आरोपी के पास से हथियार बरामद
- गिरफ्तार आरोपी के पास से 5 मोबाइल बरामद