बेतिया:जिले की शिकारपुर थाना पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी और चुलाई शराब समेत एक तस्कर को दबोचा है. साथ ही चार बाइक को पुलिस ने जब्त किया है. फिलाहल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
गिरफ्तार धंधेबाज फुलवरिया गांव निवासी राजू चौधरी है. प्रशिक्षु थानाध्यक्ष संदीप गोल्डी ने बताया कि फुलवरिया गांव में छापेमारी कर 23 लीटर चुलाई शराब के साथ तीन बाइक जब्त की गई. हालांकि, इस कार्रवाई में शराब तस्कर पुलिस को देख बाइक पर लदा शराब छोड़ भाग निकला. वहीं, मथुरा चौक पर छापेमारी कर एक बाइक पर लदे 30 फ्रूटी पैक शराब जब्त की गई. एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया.