बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: शराब के साथ एक गिरफ्तार, बाइक भी बरामद - शिकारपुर थाना

बेतिया के शिकारपुर में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब जब्त किया है. साथ ही पुलिस ने 1 तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

1 smuggler arrested with alcohol
1 smuggler arrested with alcohol

By

Published : Mar 30, 2021, 2:58 PM IST

बेतिया:जिले की शिकारपुर थाना पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी और चुलाई शराब समेत एक तस्कर को दबोचा है. साथ ही चार बाइक को पुलिस ने जब्त किया है. फिलाहल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

गिरफ्तार धंधेबाज फुलवरिया गांव निवासी राजू चौधरी है. प्रशिक्षु थानाध्यक्ष संदीप गोल्डी ने बताया कि फुलवरिया गांव में छापेमारी कर 23 लीटर चुलाई शराब के साथ तीन बाइक जब्त की गई. हालांकि, इस कार्रवाई में शराब तस्कर पुलिस को देख बाइक पर लदा शराब छोड़ भाग निकला. वहीं, मथुरा चौक पर छापेमारी कर एक बाइक पर लदे 30 फ्रूटी पैक शराब जब्त की गई. एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें:दिल्ली AIIMS में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन की मां का निधन, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने जताया शोक

शिकारपुर थानाध्यक्ष संदीप गोल्डी ने बताया कि होली पर्व को लेकर सघन छापेमारी चलाया गया. इस दौरान अलग-अलग क्षेत्रों से 4 बाइक, 30 लीटर चुलाई शराब और विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को पकड़ा गया है. मामले में उत्पाद अधिनियम की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर धंधेबाज को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details