बगहा:पश्चिमी चंपारण के बगहा जिले सेबड़ी खबर सामने आयी है. जहां भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हथियार से लैस अपराधियों ने 1 लाख 83 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया है. भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी धर्मेंद्र कुमार महिला समूह से वसूली कर बगहा लौट रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस अपराधियों की धर पकड के लिए छापेमारी कर रही है.
बगहा: फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 1 लाख 80 हजार की लूट - बगहा में लूट की घटना
भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी धर्मेंद्र कुमार महिला समूह से वसूली कर बगहा लौट रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने 1 लाख 83 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया. पुलिस अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.
एक दिन पहले किसान से भी हुई थी लूट
बगहा थाना के टेंगराहा पुल के पास अपराधियों ने कर्मी को ओवरटेक कर लूट की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी से कैश के अलावा एक टैब और मोबाइल भी लूट लिया. घटना के बाद बगहा नगर थाना की पुलिस छापेमारी कर उद्भेदन में जुटी है. बता दें कि एक दिन पूर्व भी किसान से दिनदहाड़े 50 हजार की लूट हुई थी जिसका खुलासा अब तक नहीं हो सका है.
व्यापारियों में दहशत
लूट की इस वारदात के बाद व्यापारियों और किसानो में डर का माहौल है. वहीं, इस मामले को लेकर नगर थानाध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया कि पुलिस की ओर से लगातार अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए तत्काल कार्रवाई का भरोसा दिया है. वहीं, भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी थाने में अपनी गुहार लगाने पहुंचे हैं.