बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वाल्मीकिनगर के ठकराहा प्रखंड में कोरोना से 1 की मौत, किट पहनकर किया गया अंतिम संस्कार

सीओ चंद्रशेखर तिवारी व स्वास्थ्य प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना के कारण मौत हुई है. उनके परिजनों को आपदा के तरफ से अनुदान दिया जाएगा. वहीं, इस घटना के कारण इलाके में भय का माहौल है.

By

Published : Aug 16, 2020, 4:37 AM IST

Updated : Aug 16, 2020, 6:37 AM IST

बेतिया(वाल्मीकिनगर): ठकराहा प्रखंड में कोरोना बीमारी से पहली मौत होने की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. लोगों में तरह तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गई. वहीं, इसकी सूचना पर स्थानीय अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग की टीम भी संक्रिय हो गई.

ठकरहा प्रखंड के ठकरहा पंचायत के वार्ड नंबर 2 निवासी वीरेंद्र तिवारी को 6 अगस्त को कोरोना जांच हुआ था. इस दौरान उनका पाजेटिव रिपोर्ट आने के बाद होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया. इसी बीच 14 अगस्त को उनकी तबियत बिगड़ने लगी और मौत हो गई. इसको ले पूरे गांव के लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो गया, जो लोग खुलेआम घूम रहे थे. इस सूचना पर घर से बाहर भी नहीं निकल रहे.

आपदा के तहत दिया जाएगा मुआवजा
वहीं, उनके शव को कोई छू तक नहीं रहा था. यह देख उनके पुत्र सत्यजीत तिवारी व उनके तीन रिश्तेदार आगे आए. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग से मिले किट को पहन कर दाहसंस्कार किया गया. सीओ चंद्रशेखर तिवारी व स्वास्थ्य प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना के कारण मौत हुई है. उनके परिजनों को आपदा के तरफ से अनुदान दिया जाएगा.

Last Updated : Aug 16, 2020, 6:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details