बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा: पूर्व जिला पार्षद हत्याकांड में 1 आरोपी गिरफ्तार, 2 की तलाश जारी - पूर्व जिला पार्षद हत्याकांड में 1 गिरफ्तार

बगहा में 14 फरवरी रविवार की शाम को पूर्व जिला पार्षद सह कांग्रेस जिला सचिव सह फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष दयानंद वर्मा हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. इस हत्याकांड में एक आरोपी होटल व्यवसायी बबलू जायसवाल को पुलिस ने आवश्यक पूछताछ की कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है.

पूर्व जिला पार्षद हत्याकांड
पूर्व जिला पार्षद हत्याकांड

By

Published : Feb 18, 2021, 1:52 PM IST

बगहा: पूर्व जिला पार्षद हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस की ओर से एक आरोपी को होटल व्यवसायी बबलू जायसवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हालांकि, दो अन्य नामजद अभियुक्तों की गरफ्तारी के लिए पुलिस तीन दिनों से लगातार छापेमारी कर रही है. साथ ही संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है. एसपी किरण जाधव ने बताया कि उक्त व्यक्ति ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.

ये भी पढ़ें-छपरा: बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस में डकैती, विरोध करने पर यात्री को मारी गोली

पूर्व पार्षद हत्याकांड में एक को जेल
14 फरवरी रविवार की शाम को पूर्व जिला पार्षद सह कांग्रेस जिला सचिव सह फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष दयानंद वर्मा हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. इस हत्याकांड में एक आरोपी होटल व्यवसायी बबलू जायसवाल को पुलिस ने आवश्यक पूछताछ की कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है. हत्या के बाद मौका-ए-वारदात से ग्रामीणों ने उक्त आरोपी को पकड़ जमकर धुनाई की थी और पुलिस के हवाले कर दिया था. जिसका जीएमसीएच बेतिया में इलाज चल रहा था.

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चल रही छापेमारी
घटना के चौथे दिन भी पुलिस मुख्य आरोपियों को पकड़ने और मामले के उद्भेदन के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. एसपी के मुताबिक सोमवार को विधायक रिंकू सिंह के करीबी जिन तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया था. उन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया और दोबारा बुधवार को तीन अन्य को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. छापेमारी का नेतृत्व खुद पुलिस कप्तान किरण कुमार जाधव कर रहे हैं और कई टीम बनाकर विभिन्न मुद्दों पर पड़ताल की जा रही है.

ये भी पढ़ें-बिहार में BJP नेता की मां की शव यात्रा में फायरिंग, 'ठायं-ठायं' का वीडियो वायरल

जेल भेजे गए आरोपी ने स्वीकारा जुर्म
एसपी ने बताया कि मौके से जख्मी हालत में मिले आरोपी बबलू जायसवाल ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. उसी के निशानदेही पर मौके पर मिले साक्ष्यों के आधार पर सघन छापेमारी चल रही है. बता दें कि मृत पूर्व पार्षद की पत्नी कुमुद वर्मा ने जेल भेजे गए आरोपी समेत वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह समेत एक अन्य शकील ठीकेदार को नामजद अभियुक्त बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details