वैशालीः बिहार में कोरोना के कारण इन दिनों पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है. कर्फ्यू के दौरान जहां लोग अपने-अपने घरों में कैद रह हैं, वहीं अपराधी अपने-अपने इलाके में अपराध की घटना को लगातार अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला बिहार के वैशाली जिले का है, जहां रविवार रात पाइप फैक्ट्री में चोरी का विरोध करने पर अपराधियों ने भाई के सामने ही युवक को गोली मार (Youth Shot for Opposing Theft in Vaishali) दी.
ये भी पढ़ें-मंत्री लेसी सिंह के रिश्तेदार अठिया समेत 7 गिरफ्तार, रिंटू सिंह-नीरज झा मर्डर समेत कई मामलों में थी तलाश
हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने युवक को एक निजी नर्सिंग होम भर्ती कराया, गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. मामला वैशाली नगर थाना क्षेत्र के बागदुल्हन इलाके का है. परिजनों ने बताया कि घायल युवक की स्थति चिंताजनक बनी हुई है.
उसकी पहचान वैशाली नगर थाना क्षेत्र के बागदुल्हन निवासी मोहम्मद आसिफ के रूप में की गई है. घायल के भाई मोहम्मद दिलनवाज ने बताया कि रविवार रात 12 बजे के करीब 7-8 की संख्या में अपराधी चोरी की नीयत से एक पाइप फैक्ट्री का शटर काट रहे थे. शटर काटने की आवाज से स्थानीय लोगों की नींद खुल गई.