वैशाली: बिहार के वैशाली में दहेज लोभी ससुराल वालों ने अपने बहन को वापस लेने गए भाई को गोली मारकर घायल (Vaishali Crime News) कर दिया. जिसके बाद घायल को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना बिदुपुर थाना (Bidupur Police Station) क्षेत्र के धबौली गांव की है. बताया जा रहा है कि बहन को बुलेट बाइक के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था.
यह भी पढ़ें:बिहार : थैले में बेटी का कटा पैर लेकर थाने पहुंचा पिता, बोला- मुझे इंसाफ चाहिए
दहेज में मांग रहे थे बुलेट:जानकारी के अनुसारहरईश्वर सिंह की पुत्री कोमल कुमारी की शादी समस्तीपुर जिले के मोद्दीनगर निवासी आनंद प्रकाश के साथ 2021 में हुई थी. शादी में दहेज भी दिया गया था. लेकिन शादी के चंद दिनों बाद से आनंद प्रकाश और उसके परिवार वालों ने कोमल कुमारी को बुलेट बाइक के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. इस लिए कोमल के साथ मारपीट भी की जाती थी. पीड़िता को शक हुआ कि उसे जलाकर मारने की साजिश रची जा रही है तो उसने भाई अतुल कुमार को फोनकर पूरा हाल बता दिया.
"मेरे ससुराल वाले लोग मुझे आग में जलाने वाले थे. फिर मैंने अपने भाई को फोन करके बताया कि मुझे आग में जलाने वाला है. तुम लोग अगर मुझे यहां से ले जाओ तो मेरा भाई आ गया. इसके बाद सब कोई मिलकर मेरे भाई से झगड़ा करने लगे. इससे पहले बुलेट बाइक के लिए और मेरे चेहरे के लिए मारपीट करते थे. भाई के जाने के बाद धक्का-मुक्की और मारपीट करने लगे. इसके बाद अपने पापा के लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दिया जिससे मेरे भाई के पीठ में गोली लगा. उसके बाद मुझे गोली मारने का निशाना बनाकर फायर किए थे मेरे भाई ने खींचा तो उनके अपने भाई के बांह में गोली लगी है"-कोमल कुमारी, पीड़िता