बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली में प्रेम प्रसंग में पीट-पीटकर युवक की हत्या, मक्के के खेत में शव को फेंका - Youth killed in love affair in Vaishali

वैशाली में प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है. परिजनों के मुताबिक आरोपी युवक को जबरन घर से ले गए थे. जहां पीट-पीटकर और गला घोट कर हत्या कर दी गई. उसके बाद शव को मक्के के खेत में फेंक दिया गया. इस घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. पढ़ें पूरी खबर..

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या
प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या

By

Published : Apr 17, 2022, 2:15 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली में प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या (Youth killed In Love Affair In Vaishali) का मामला सामने आया है. घटना जिले के चांदपूरा का है. युवक का शव मक्के की खेत से बरामद किया गया है. युवक का शव मिलने के बाद आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर-देसरी मुख्यमार्ग जाम कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को आश्वासन देकर जाम खुलवा दिया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-प्रेमी ने प्रेमिका को नए साल में गिफ्ट किया उसके पति का शव, पत्नी समेत 5 गिरफ्तार

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या:मृतक की पहचान चांदपुरा ओपी थाना क्षेत्र के चैनपुर नन्हार निवासी मदन पासवान के पुत्र राकेश पासवान (19 वर्ष) के रूप में हुई है. मृतक के घरवालों का आरोप है कि पास के ही गांव की एक युवती से राकेश पासवान का प्रेम संबंध था. जिस बात को लेकर पहले भी राकेश पासवान को धमकाया जा चुका था. इसके बाद आरोपी राकेश पासवान को जबरन घर से उठाकर ले जाया गया था. घर के लोग मामले का निपटारा करने का प्रयास पंचायत स्तर पर कर ही रहे थे कि सुबह में खेत में काम करने गए एक व्यक्ति को राकेश पासवान का शव मक्के की खेत में पड़ा मिला. जिसकी सूचना मृतक के घर वालों को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही गांव में हाहाकार मच गया.

गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम: घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. इधर घटना के बाद गुस्साए लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. हालांकि पुलिस ने लोगों को आश्वासन देकर कुछ देर बाद ही जाम खुलवा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि मृतक राकेश पासवान के शरीर पर चोट के काफी निशान हैं. साथ ही उसके गले पर गहरे दाग भी हैं. जिसको देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि गला घोटकर उसकी हत्या की गई है.

जांच में जुटी पुलिस: मृतक के परिजन घर से ले जाकर हत्या की बात बता रहे हैं. घटना के संबंध में चांदपुरा ओपी अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया शव को देखने से हत्या की बात सामने आ रही है. पुलिस मामले की हर पहलू पर जांच कर रही है. उन्होंने आगे बताया कि घर वालों ने प्रेम प्रसंग में हत्या के बात बताई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के घर वालों के द्वारा लिखित आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि प्रेम प्रसंग महज 19 वर्षीय युवक की हत्या का मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. गांव लोग इस हत्याकांड को लेकर कई तरह की बातें कर रहे हैं. पुलिस जांच के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा.

ये भी पढ़ें-शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, परिजनों ने हत्या कर खेत में दफनाया शव

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details