वैशाली: बिहार के वैशाली में चाकूबाजी में एक युवक के गंभीर रूप से जख्मी (Youth Injured in Knife Pelting in Vaishali) हो गया. युवक को जख्मी हालत में हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना पीएमसीएच रेफर रेफर कर दिया गया. युवक के सीने और गर्दन में चाकू से वार किया गया है. घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. जख्मी युवक के परिजन कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं. घायल युवक की पहचान वीर कुमार के रूप में की गई है. घटना महुआ के चैनपुर गांव की है.
ये भी पढ़ेंःवैशाली में फूल तोड़ने बाहर निकले मां-बेटे पर अपराधियों ने चलाई गोली, महिला बुरी तरह जख्मी
घटना के बारे में परिजन कुछ भी बताने से कर रहे इंकार: आपसी विवाद में एक युवक को चाकू से वार कर लहूलुहान कर देने का मामला सामने आया है. जख्मी युवक के परिजन इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लाए थे. यहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है. परिजन घटना के बारे में कोई कुछ भी बताने को तैयार नहीं है. जिस तरीके से जख्मी के शरीर पर चाकू से वार किया गया है उससे ऐसे में प्रतीत होता है की हत्या की नीयत से चाकू मारी गई है. घटना की जानकारी तब हुई जब जख्मी को हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया.
युवक की हालत चिंताजनकःअनुमान लगाया जा रहा है कि आपसी विवाद में एक युवक पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया है. युवक के गर्दन और सीने पर वार किया गया है. जिसके कारण युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों के द्वारा सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घटना महुआ के चैनपुर गांव की बताई गई है. घायल युवक की पहचान वीर कुमार के रूप में की गई है.
आपसी विवाद में चाकूबाजी का अनुमानःजख्मी के परिजन इस घटना को लेकर कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं. जख्मी को महुआ से हाजीपुर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे एंबुलेंस चालक रामनाथ ने बताया कि जिस जख्मी को लेकर सदर अस्पताल लाए हैं. उसके बारे में लोगों ने बताया है कि उस को चाकू मारा गया है. ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि देर रात आपसी विवाद को लेकर गांव में ही उसपर चाकू से हमला किया गया है. जख्मी को महुआ निजी नर्सिंग होम में लाया गया था. यहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. जहां से पटना रेफर कर दिया गया है.
"जिस जख्मी को लेकर सदर अस्पताल लाए हैं. उसके बारे में लोगों ने बताया है कि उस को चाकू मारा गया है. जिसको महुआ के निजी नर्सिंग होम से लेकर आए हैं"- रामनाथ, एम्बुलेंस चालक