बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, एक अन्य घायल - etv bharat news

वैशाली के महनार इलाके में सड़क दुर्घटना (Road Accident In Vaishali) में एक युवक की (Youth Dies In Road Accident) मौत हो गई. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. पढे़ं पूरी खबर..

road accident in vaishali
वैशाली में सड़क हादसे में युवक की मौत

By

Published : Dec 8, 2021, 12:05 PM IST

वैशाली:बिहार के वैशाली में सड़क दुर्घटना (Road Accident In Vaishali) में एक युवक की मौत (Youth Dies In Road Accident) हो गयी. एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना देसरी थाना क्षेत्र में हाजीपुर-महनार-मोहिउद्दीन नगर मुख्य मार्ग पर अंबेडकर चौक के पास की है. जहां बीती रात एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को ठोकर मार दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.

ये भी पढ़ें:बेतिया में रफ्तार का कहरः 2 बाइक में भीषण टक्कर, 4 लोगों की मौत

मृतक युवक की पहचान नयागांव पूर्वी पंचायत निवासी मितन भगत के 35 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार के रूप में की गयी है. इधर घटना के बाद गुस्साए लोगों ने शव को सड़क पर रखकर हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि संतोष कुमार अपने एक अन्य साथी के साथ टेंट का काम करके देर रात घर लौट रहा था. इसी दौरान अंबेडकर चौक के निकट अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में ठोकर मार दिया.

देखें वीडियो

इस घटना में संतोष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना मिलने के बाद देसरी थाना के गश्ती दल ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया और परिजनों को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर परिजन भी अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. हालांकि इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इसके बाद परिजन शव लेकर वापस लौट आये और सड़क जाम कर दिया.

सड़क जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गुस्साए लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस दुर्घटना में एक अन्य युवक घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल की पहचान महनार नगर के सरस्वती मंदिर रोड निवासी बहादुर सिंह के पुत्र विनोद कुमार के रूप में की गई है. फिलहाल उसका इलाज हाजीपुर के एक निजी क्लीनिक में चल रहा है.

ये भी पढ़ें:रोहतास में NH 2 पर अनियंत्रित होकर पलटा धान लदा ट्रक, दबकर नगरपरिषद कर्मी की मौत

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details