बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली : सेल्फी लेना पड़ा महंगा, ट्रेन से कटकर हुई मौत - सेल्फी लेना पड़ा महंगा

मिली जानकारी के मुताबिक युवक रेलवे ट्रैक के किनारे सेल्फी लेने के लिए खड़ा हुआ था. जैसे ही उसने मोबाइल सामने रखा ही था कि तेज रफ्तार ट्रेन आ गई.

युवक की फाइल फोटो

By

Published : Jul 30, 2019, 3:03 PM IST

Updated : Jul 30, 2019, 5:37 PM IST

वैशाली: जिले के एक युवक को रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेना मंहगा पड़ गया. इस कारनामे के चक्कर में उसकी जान चली गई. दरअसल, हाजीपुर-सोनपुर रेल खंड के पुरानी गंडक रेल पुल पर युवक तस्वीरें खींच रहा था. तभी तेज रफ्तार ट्रेन आई और उसकी मौत हो गई.

अस्पताल पहुंचे परिजन

पूरा मामला
घटना पूर्व-मध्य रेल हाजीपुर-सोनपुर रेल खंड की है. मृतक का नाम विवेक कुमार बताया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक युवक रेलवे ट्रैक के किनारे सेल्फी लेने के लिए खड़ा हुआ था. जैसे ही उसने मोबाइल सामने रखा तभी तेज रफ्तार ट्रेन आ गई. युवक विवेक कुमार तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया.

शव को सौंपते डॉक्टर

परिजनों में मची चीख-पुकार
आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने युवक को घायल अवस्था में सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बाद में युवक के पास मिले पहचान पत्र के आधार पर परिजनों को सूचित किया गया. मौत की खबर मिलते ही घर मे कोहराम मचा हुआ है. मृत युवक हाजीपुर के बागमली मुहल्ले के रहने वाले था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है.

पुराना मामला

तीन दिनों पहले भी लापरवाही के कारण दरभंगा के युवक की जान चल गई थी. दरअसल, युवक स्टंट करते हुए बाढ़ के पानी में टिक-टॉक वीडियो बना रहा था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ था. एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत कर युवक का शव खोजा था.

Last Updated : Jul 30, 2019, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details