बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली में खुशियों का माहौल मातम में हुआ तब्दील, जानें वजह - सड़क हादसे में भाई की मौत

वैशाली जिले में घर में शादी की खुशियां अगले ही दिन मातम में बदल गया. अभी बहन ससुराल पहुंची भी नहीं थी कि सड़क हादसे में भाई की मौत (Youth Died In Road Accident) हो गयी. हादसे के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. पढ़ें पूरी खबर..

वैशाली में शादी
वैशाली में शादी

By

Published : Apr 28, 2022, 6:58 PM IST

वैशालीःबिहार के वैशाली जिले में घर में शादी की खुशियां पल भर में मातम में तब्दील हो गयी. शादी के अगले दिन 28 अप्रैल की सुबह लड़की को ससुराल के लिए विदा किया गया. लड़की कार से ससुराल अपने पति के साथ जा रही थी थी. वहीं पीछे-पीछे भाई बाइक से बहन के ससुराल जा रहा था. इसी बीच हाजीपुर-लालगंज मुख्यमार्ग पर करताहा थाना (Kartaha Police Station) अंतर्गत कंचनपुर धनुषी गांव के पास ट्रैक्टर ने बाइक में धक्का मार (Youth Died In Road Accident In Vaishali) दिया. इससे भाई की मौके पर ही मौत हो गया. घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया.

पढ़ें- शादी के महज कुछ घंटों बाद ही दुल्हन की हुई मौत, डोली के बदले उठी अर्थी, पति ने दी मुखाग्नि

ट्रैक्टर चालक फरारःघटना की सूचना मिलते ही करताहा थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. वहीं ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया गया है, जबकि चालक मौके से भागने में सफल रहा. मामले में मृतक के परिजनों की ओर से ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस चालक की तलाश में जुट गयी है. मृतक की पहचान इस्माइलपुर निवासी विद्या साह के पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गयी है.

27 अप्रैल को हुई थी शादीःइस्माइलपुर गांव निवासी विद्या साह की बेटी गुड़िया कुमारी की शादी 27 अप्रैल को खंजाहाचक गांव के देवेंद्र साह के पुत्र मुन्ना कुमार से हुई. 28 अप्रैल की सुबह गुड़िया की विदाई हुई. विदाई में बहन को ससुराल छोड़ने उसका इकलौता भाई दीपक कुमार मोटरसाइकिल से दूल्हे की गाड़ी के पीछे-पीछे जा रहा था. तभी अचानक कंचनपुर धनुषी के पास ट्रैक्टर की चपेट में मोटरसाइकिल आ गया और दीपक कुमार की घटनास्थल पर मौत हो गयी.

रेलवे में हो चुका था चयनःदीपक के परिजन मुनेन्द्र कुमार ने बताया कि यह घटना बेहद हृदय विदारक है. शादी वाले घर में खुशियां मनाने आए रिश्तेदार अब मातम में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि दीपक एसएससी और रेलवे की प्रतियोगिता परीक्षा पास कर चुका था, ज्वाइनिंग लेटर आने वाला था. इसी बीच दुखद हादसा हमारे परिवार में हो गया.

पढ़ें- नालंदा: दुल्हन की मायके से उठी डोली और ससुराल पहुंचने के कुछ देर बाद अर्थी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details