वैशाली: बिहार के वैशाली जिले में 4 दिन पहले सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने महुआ बाजार में हाजीपुर-महुआ रोड (Hajipur Mahua Road Jam) को पुल पर जाम कर दिया. इस दौरान पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया और मुआवजे की मांग की. वहीं, जाम की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाकर जाम हटवाया.
ये भी पढ़ें:पटना में बेकाबू ट्रक ने फूड डिलीवरी बॉय को रौंदा, एम्स में इलाज के दौरान मौत
हाजीपुर-महुआ रोड जाम:वहीं, घायल युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने घंटों हाजीपुर-महुआ रोड को जामकर हंगामा किया. पुल जाम होने की वजह से महुआ-हाजीपुर-समस्तीपुर और महुआ-मुजफ्फरपुर रोड पर गाड़ियों का परिचालन घंटों तक बाधित रहा. जाम में शामिल लोगों ने बताया कि 4 दिन पहले हरपुर के पास एक ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक चंदन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसकी इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई. इस बारे में पुलिस को शिकायत भी की गई थी, लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. आक्रोशित लोगों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा साथ ही ट्रैक्टर ड्राइवर पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे.