बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर-महुआ रोड किया जाम - ETV Hindi NEWS

वैशाली के महुआ में 4 दिन पहले हुए सड़क हादसे में घायल युवक की मौत (Youth Died In Road Accident In Vaishali) हो गई. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने महुआ के गांधी चौक के पास पुल को जाम कर दिया. हाजीपुर-महुआ रोड पर घंटों तक जाम लगने की वजह से गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई. पढ़िए पूरी खबर..

वैशाली में सड़क हादसे में युवक की मौत
वैशाली में सड़क हादसे में युवक की मौत

By

Published : Apr 15, 2022, 3:52 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली जिले में 4 दिन पहले सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने महुआ बाजार में हाजीपुर-महुआ रोड (Hajipur Mahua Road Jam) को पुल पर जाम कर दिया. इस दौरान पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया और मुआवजे की मांग की. वहीं, जाम की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाकर जाम हटवाया.

ये भी पढ़ें:पटना में बेकाबू ट्रक ने फूड डिलीवरी बॉय को रौंदा, एम्स में इलाज के दौरान मौत

हाजीपुर-महुआ रोड जाम:वहीं, घायल युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने घंटों हाजीपुर-महुआ रोड को जामकर हंगामा किया. पुल जाम होने की वजह से महुआ-हाजीपुर-समस्तीपुर और महुआ-मुजफ्फरपुर रोड पर गाड़ियों का परिचालन घंटों तक बाधित रहा. जाम में शामिल लोगों ने बताया कि 4 दिन पहले हरपुर के पास एक ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक चंदन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसकी इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई. इस बारे में पुलिस को शिकायत भी की गई थी, लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. आक्रोशित लोगों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा साथ ही ट्रैक्टर ड्राइवर पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे.

पुलिस ने लोगों को समझाकर हटवाया जाम: हाजीपुर-महुआ रोड जाम होने की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं, जाम की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाकर जाम हटवाया. वैशाली में लगातार सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत हो जाती है. इसके बाद आक्रोशित लोग सड़क जाम लगाकर प्रदर्शन करते हैं. इस वजह से यात्रियों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें:LIVE VIDEO : पटना में कार सवार ने बाइक को मारी टक्कर, फिर 100 मीटर तक सड़क पर घसीटा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details