वैशालीः हाजीपुर लोकसभा सीट पर आगामी 6 मई को चुनाव होना है. यहां एनडीए गठबंधन और महागठबंधन के बीच सीधी लड़ाई है. दोनों दलों के प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन का पर्चा दाखिल कर दिया है. इसके साथ ही क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं.
वैशालीः युवाओं की मांग, रोजगार और विकास के मुद्दों पर हो चुनाव
वैशाली में युवाओं का कहना है कि रोजगार ही उनका सबसे बड़ा मुद्दा है. जो पार्टी युवाओं को रोजगार के अवसर उपल्बध कराएगी. वो ही वोट का हकदार होगी.
चुनावों को लेकर शहर के लोगों में खासा उत्साह है. लोगों ने बताया कि हर मतदाता विकास के आधार पर ही अपने प्रत्याशी चुनता है. युवाओं का कहना है कि रोजगार ही उनका सबसे बड़ा मुद्दा है. जो पार्टी युवाओं को रोजगार के अवसर उपल्बध कराएगी. वो ही वोट का हकदार होगी. एक युवा ने कहा कि फर्क नहीं पड़ता चेहरा कौन है.
युवा और बुजुर्ग की अलग है राय
शहर के बुजुर्ग और युवा मतदाताओं में अलग राय दिखी. बहरहाल विकास, जाति, रोजगार कई मुद्दों के आधार पर मतदाताओं ने अपने-अपने प्रतिनिधी तय कर लिए हैं. पूरी तस्वीर 23 मई को मतदान पेटी खुलने के बाद ही साफ होगी.