बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Murder In Vaishali: संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, पीट-पीटकर हत्या की आशंका - Vaishali Crime News

वैशाली में एक सुनसान इलाके में अज्ञात युवक का शव मिला है. युवक की पहले पिटाई की गई, फिर गला रेतकर हत्या की गई. मृत युवक के पास से कुछ भी ऐसा बरामद नहीं हुआ, जिससे उसकी पहचान हो सके. पुलिस शव की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

वैशाली में युवक का शव मिला
वैशाली में युवक का शव मिला

By

Published : May 10, 2023, 10:48 AM IST

वैशालीःबिहार के वैशाली में एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिला है. अज्ञात लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. शव मिलने सूचना लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सर्च किया तो युवक के पास से कुछ भी ऐसा बरामद नहीं हो सका जिससे उसकी पहचान हो सके. युवक के गले पर धारदार हथियार के निशान है और शरीर पर चोट के निशान भी मौजूद है. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की पीट-पीटकर और गला रेत कर हत्या की गई है. मामला वैशाली जिले के जंदाहा का है. थाना क्षेत्र के पीरापुर पंचायत के जगदीशपुर गांव के चंवर में बंद हैचरी के सामने एक युवक की गला रेत कर हत्या के बाद शव फेंक दिया गया था.

ये भी पढ़ेंःवैशाली में युवक की संदिग्ध मौत, कमरे में मिला शव

शव को नहीं हुई शिनाख्त: पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुट गई है. सुबह जब लोग चौर से गुजर रहे थे. तभी शव पर नजर पड़ी. इसकी बाद शव देखने के लिए आसपास के लोगों की भारी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. आसपास के लोगों से भी पूछताछ करने पर मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया गया कि युवक की हत्या के बाद उसके शव को पेट के बल लिटा कर रखा गया था. पुलिस के द्वारा शव को पलट के देखा गया तो धारदार हथियार से गला और शरीर पर कई जगह जख्म का निशान मिले हैं.

पुलिस कर रही मामले की जांच: मृतक की अनुमानित उम्र 25 वर्ष के करीब हो सकती है. इस विषय में महुआ एसडीपीओ सौरभ सुमन ने बताया कि पुलिस को ग्रामीणों के द्वारा पीरापुर पंचायत के जगदीशपुर गांव में चंवर में बंद हैचरी के सामने एक शव मिलने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर मौके पर पुलिस टीम गई थी शव देखा गया तो उसके गले पर धारदार हथियार के निशान मिले हैं. युवक की पहचान नहीं हो सकी है हम लोग पहचान करने में जुटे हुए हैं. साथ ही पुलिस मामले की हर बिंदु पर गहनता से जांच कर रही है.

"पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी कि पीरापुर पंचायत के जगदीशपुर गांव में चंवर में बंद हैचरी के सामने एक शव पड़ा हुआ है. सूचना के आधार पर मौके पर पुलिस टीम गई थी शव देखा गया तो उसके गले पर धारदार हथियार के निशान मिले हैं. युवक की पहचान नहीं हो सकी है हम लोग पहचान करने में जुटे हुए हैं. और शव को कब्जे में लेकर हाजीपुर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए दिया गया है. साथ ही पुलिस मामले की हर बिंदु पर गहनता से जांच कर रही है"- सौरभ सुमन, एसडीपीओ, महुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details