वैशाली: बिहार के वैशाली में एक युवक का शव बरामद (Youth Dead Body Found in Vaishali) हुआ है. भगवानपुर में एक अज्ञात युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. शव एनएच 22 पर सड़क किनारे फेंका हुआ मिला है. युवक को नजदीक से गले मे गोली मारी गई है जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आशंका जाहिर की जा रही है कि लूटपाट के दौरान युवक की हत्या की गई है. लाश की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-वैशाली में हथियार के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार, हत्या और लूटपाट की बना रहे थे योजना
युवक का शव बरामद:मिली जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर-हाजीपुर हाई-वे पर एलएन कॉलेज के सामने सुबह खून से लथपथ एक युवक का शव लोगों ने देखा. घटना की सूचना भगवानपुर थाना को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है. आशंका जाहिर की जा रही है कि लूटपाट के दौरान युवक की हत्या की गई है. इस हाई-वे पर कई ऐसे गिरोह सक्रिय है जो राहगीरों को अपना निशाना बनाते हैं. फिलहाल पुलिस युवक की पहचान कर मामले की जांच में जुटी है.
अपराधियों के हौसले बुलंद: वैशाली जिले में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. हालांकि पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आधा दर्जन से ज्यादा अपराधियों की गिरफ्तारी की है. लेकिन अपराधी पुलिस से भी एक कदम आगे हैं. 24 घंटे के भीतर ही लूटपाट के दौरान हत्या को अंजाम देकर जता दिया है कि वैशाली पुलिस बैकफुट पर है. गौरतलब है कि कुछ दिन ही पहले जिले के लालगंज में अपराधियों ने एक और बड़ी घटना को अंजाम दिया था. निर्माणाधीन मकान में सोये अधिवक्ता पुत्र की गोली मारकर हत्या (Advocate Son Shot Dead By Criminals In Vaishali) कर दी गयी थी.